ट्रम्प पूरे देश के बारे में बात नहीं कर रहे हैं: ओबामा

Last Updated 29 Jun 2016 04:30:29 PM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल डोनाल्ड ट्रम्प की लोकप्रियता की बहुत कम रेटिंग दिखाती है कि देश के भीतर उन्हें व्यापक समर्थन हासिल नहीं है.


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा
    
नेशनल पब्लिक रेडियो को दिए गए साक्षात्कार में ओबामा ने कहा कि ट्रम्प की उच्च नकारात्मक रेटिंग उनकी इस बात को स्पष्ट रूप से साबित करती है.
     
ओबामा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह तर्क देना काफी कठिन है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसके बारे में देश के तीन चौथाई लोग सोचते हैं कि वह राष्ट्रपति होने के लिए अयोग्य है और जिसकी सोच नकारात्मक है, वह पूरे देश के बारे में बात कर रहा है. लेकिन हम पता लगाएंगे.’’
     
नवीनतम ओपिनियन पोल से संकेत मिलता है कि ट्रम्प डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से दस से ज्यादा अंकों से पीछे चल रहे हैं.
     
वॉशिंगटन पोस्ट-एबीसी न्यूज के हालिया सर्वेक्षण में तीन में से दो अमेरिकी नागरिक का मानना है कि ट्रम्प देश का नेतृत्व करने के योग्य नहीं हैं.
 
ओबामा ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि डेमोक्रेट, प्रगतिशील, उदारवादी, जो लोग हमारी परम्पराओं का ख्याल रखते हैं, जो बहुलता का ख्याल रखते हैं, जो सहनशीलता का ख्याल रखते हैं, जो तथ्यों पर गौर करते हैं, जो सोचते हैं कि जलवायु परिवर्तन वास्तविक है, जो सोचते हैं कि हमें आव्रजन प्रणाली को बुद्धिमत्तापूर्ण तरीके से सुधारना चाहिए, जो महिलाओं की समानता में विश्वास करते हैं और एलजीबीटी समुदाय की बराबरी में विश्वास करते हैं- मेरा मानना है कि यह हममें से उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो आत्मसंतुष्ट नहीं है, जो अहंकारी नहीं हैं.’’
     
उन्होंने कहा, ‘‘अपने राष्ट्रपति शासनकाल में मैंने एक चीज करने का प्रयास किया है कि आपत्तियों और आलोचनाओं को गंभीरता से लेना है और उन लोगों का भी ख्याल रखना है जिन लोगों ने हमें वोट नहीं दिया.’’
     
ओबामा ने कहा कि मेरे संदेश का सार यह है कि जब हम एकजुट होते हैं तो देश बेहतर बनता है.
     
अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मैं बंटवारे और दूसरों को बलि का बकरा बनाने में विश्वास नहीं करता. मेरा मानना है कि लोगों की साझा उम्मीदें और साझा सपने हैं. और मेरा यह मानना है कि जब हम एकजुट होते हैं और एक साथ मिलकर काम करते हैं तो अमेरिका का वह सबसे बेहतर समय होता है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment