अमेरिका में पश्चिम वर्जिनिया की बाढ़ में 23 लोगों की मौत

Last Updated 25 Jun 2016 04:10:53 PM IST

अमेरिका के पश्चिम वर्जिनिया में तेज बारिश के बाद आई बाढ़ से 23 लोगों की मौत हो गई जबकि जलमग्न इलाकों में कई लोग फंसे हुए हैं.


(फाइल फोटो)

अमेरिकी गवर्नर अर्ल रे टोंबलिन ने  बताया कि, ‘‘नुकसान व्यापक और बहुत ज्यादा है. हमारा ध्यान खोज और बचाव पर है’’

टोंबलिन ने कहा, ‘‘मैंने प्रभावित इलाके का सर्वेक्षण खुद करने की योजना बनाई थी, लेकिन मैं ऐसा नहीं कर सका क्योंकि राज्य के सारे विमान अभी बचावकर्मी इस्तेमाल कर रहे हैं.’’  

उन्होंने बाढ़ से मरने वालों की तादाद 14 बताई थी. बाद में राज्य के गृह सुरक्षा एवं आपात प्रबंधन कार्यालय की जेसिका टाइस ने बताया कि मृतकों की तादाद 23 हो गई है.

गवर्नर ने बताया कि राज्य के कम से कम छह काउंटी में व्यापक ढांचागत नुकसान पहुंचा है. तकरीबन 66 हजार लोग बिजली के बिना रहने के लिए मजबूर हैं.

नेशनल गार्ड के तकरीबन 200 सदस्य आठ काउंटी में बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए गए हैं. बाढ़ से क्षतिग्रस्त या तबाह हो गए घरों के लोगों के लिए 17 शरणस्थल खोले गए हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment