Brexit पर ब्रिटिश प्रधानमंत्री कैमरन की अक्टूबर तक इस्तीफा देने की घोषणा

Last Updated 24 Jun 2016 03:24:40 PM IST

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने यूरोपीय संघ से अलग होने के ब्रिटेन के मतदाताओं के फैसले के बाद अक्टूबर तक अपने पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव किया है.


(फाइल फोटो)

कैमरन ने यूरोपीय संघ में बने रहने का अभियान चलाया था.

कैमरन ने अपने प्रधानमंत्री निवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर मीडिया से कहा कि उन्होंने प्रचार अभियान के दौरान स्पष्ट कर दिया था कि मतदाताओं का निर्णय भिन्न होने पर वह दूसरा रास्ता चुनेंगे अत: अब देश को नए नेतृत्व की जरूरत है.

उन्होंने कहा कि आगे के महीनों में देश को सही दिशा में ले जाने के लिए उनसे जो कुछ बन पड़ेगा करेंगे किन्तु अब देश को नये नेतृत्व की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए कार्यक्रम बनाने की जरूरत नहीं है और नए नेतृत्व का फैसला कंजरवेटिव पार्टी के अक्टूबर के सम्मेलन में किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार को होगी और इस बीच बैंक ऑफ इंगलैंड के गवर्नर एक वक्तव्य जारी कर उन कदमों की जानकारी देंगे जो जनमत संग्रह के फैसले के बाद उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ के साथ समझौता वार्ता अब नए प्रधानमंत्री को करनी चाहिए.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment