ब्रिटेन में शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल रही

Last Updated 31 May 2016 06:43:31 PM IST

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ब्रिटेन के एक अस्पताल में ओपन हार्ट सर्जरी हुई. शरीफ की पार्टी ने कहा कि उनकी सर्जरी ‘सफल’ रही. गत पांच वर्षों में शरीफ की यह दूसरी हार्ट सर्जरी है.


शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी सफल
     
शरीफ एक नियमित चिकित्सकीय जांच के लिए पिछले 22 मई को लंदन गए थे. यद्यपि जांच में उनके दिल में एक परेशानी का पता चला और चिकित्सकों ने उन्हें सर्जरी की सलाह दी.
     
पीएमएल-एन के 66 वर्षीय नेता शरीफ लंदन स्थित पिंसेस गेस अस्पताल में सर्जरी के बाद ठीक हैं और उम्मीद है कि कुछ घंटे में वह होश में आ जाएंगे.
     
पीएमएल-एन के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘मंगलवार का आपरेशन सफल रहा और हम अब उनके कुछ घंटे में होश में आने का इंजजार कर रहे हैं.’’
     
शरीफ की पुत्री मरियम नवाज ने इससे पहले सोशल मीडिया पर सर्जरी के बारे में जानकारी दी थी.
     
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सर्वशक्तिमान के अनुग्रह से सर्जरी ठीक चल रही है. कुछ और घंटे लगेंगे. प्रार्थना से चमत्कार हो रहे हैं...एक घंटे पहले नसों की ‘ग्राफ्टिंग’ शुरू हुई.’’
     
उन्होंने उससे पहले ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री की सर्जरी ब्रिटेन के समयानुसार सुबह आठ बजे शुरू हुई. उससे पहले उनसे बात की, वह बहुत ही खुशदिल थे.’’ 
     
शरीफ कम से कम एक सप्ताह अस्पताल में रूकेंगे. चिकित्सकों द्वारा इजाजत दिये जाने के बाद वह स्वदेश लौटेंगे.
     
इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी सहित विश्व के कई नेताओं ने शरीफ को सर्जरी से पहले सफलता की शुभकामनाएं दीं.
     
इस्लामाबाद में पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि शरीफ ने यद्यपि सर्जरी से पहले केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ही बात की. 
     
विदेश मंत्रालय प्रवक्ता नफीस जकारिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और आगामी आपरेशन और जल्द स्वस्थ होने के लिए उनकी शुभकामनाओं के लिए श्रीमान मोदी के प्रति आभार जताया.’’
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment