रूस ने सीरियाई शहर पर हमला किया, 23 नागरिक मारे गए

Last Updated 31 May 2016 04:11:32 PM IST

रूसी लड़ाकू विमानों ने मंगलवार तड़के सुबह उत्तर-पश्चिम सीरिया में अल-कायदा के कब्जे वाले एक शहर पर भारी गोलाबारी की जिसमें 23 नागरिक मारे गए.


सीरियाई शहर पर हमला
 
    
मानवाधिकारों के लिए सीरियाई पर्यवेक्षकों का कहना है कि इदलिब पर इस हमले में दर्जनों नागरिक घायल भी हुए. इदलिब एक प्रांतीय राजधानी है जिस पर पिछले साल मार्च से ही अल-कायदा से जुड़े अल-नुसरा फ्रंट और इसके सहयोगियों का कब्जा है.
    
अल-नुसरा रूसी और अमेरिकी युद्ध विराम में पक्ष नहीं है. यह युद्ध विराम रूस समर्थित सरकारी बलों और अमेरिका समर्थित गैर-जिहादी विद्रोहियों के बीच 27 फरवरी से प्रभाव में है.
    
पर्यवेक्षकीय प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘इदलिब पर किया गया यह हवाई हमला इस युद्ध विराम की शुरुआत के बाद से सबसे भारी हमला है.’’
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment