पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ब्रिटेन में होगी ओपन हार्ट सर्जरी

Last Updated 28 May 2016 01:03:06 PM IST

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की लंदन में मंगलवार को ओपन हार्ट सर्जरी होगी. शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने ट्वीट किया कि उनके पिता की ओपन हार्ट सर्जरी होने वाली है.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (फाइल फोटो)

बीती रात किए अपने ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की ओपन हार्ट सर्जरी होगी. दुआओं के साथ दवाएं अधिक असरदार होती हैं. लाखों लोग उनके लिए दुआ मांगेंगे. इंशा अल्लाह वह ठीक हो जाएंगे.’
    
मरियम ने 66 वर्षीय अपने पिता के सेहत का विस्तृत ब्योरा देते हुए बताया, ‘2011 में नवाज शरीफ को ‘एट्रियल फाइब्रीलेशन एबलेशन’ प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था और इस दौरान कुछ अन्य तरह की जटिलताओं के कारण उनके दिल में छेद हो गया, जिसके उपचार के लिए अब उनकी ओपन हार्ट सर्जरी होगी.’
    
उन्होंने बताया कि इसलिए जांच कराने के लिए शरीफ अपने डॉक्टर के पास गए थे.
    
उन्होंने कहा, ‘हाल में कुछ लक्षण दिखने के बाद हृदय रोग विशेषज्ञों और कार्डियाक सर्जन के एक दल ने उनके दिल के कई स्कैन (तस्वीर) लिए और बारीकी से जांच की. जिसके बाद डॉक्टरों ने उनकी ओपन हार्ट सर्जरी कराने का फैसला किया.’

मरियम ने बताया कि मंगलवार को ऑपरेशन से पहले प्रधानमंत्री को अगले तीन दिनों तक विशेष दवाएं दी जाएंगी.
    
उन्होंने बताया, ‘ऑपरेशन के बाद उन्हें स्वस्थ होने में एक सप्ताह का समय लगेगा और इतने ही दिन उन्हें अस्पताल में रहना होगा तथा डॉक्टरों की इजाजत के बाद वह पाकिस्तान जा सकेंगे.’
    
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी बताया कि डॉक्टरों ने शरीफ को ओपन हार्ट सर्जरी कराने की सलाह दी है, जिसके बाद उन्हें एक हफ्ता तक लंदन में ही रहना होगा.
    
शरीफ के करीबी आसिफ ने शुक्रवार को बताया, ‘डॉक्टरों की इजाजत पर एक हफ्ता बाद ही वह यात्रा कर पाएंगे.’

हाल के सप्ताहों में मेडिकल जांच के इरादे से शरीफ की यह दूसरी लंदन यात्रा है.
    
पिछले महीने पाकिस्तान में उनका चेकअप हुआ था, जिसके बाद उन्होंने उचित उपचार के लिए लंदन जाने का फैसला किया. मेडिकल जांच के लिए वह 22 मई को लंदन गए थे और एक सप्ताह में उनके लौटने की उम्मीद है.

अत्याधुनिक उपकरणों से लैस ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन अस्पताल में से एक लंदन के प्रिंसेस ग्रेस हॉस्पिटल में उनका ऑपरेशन होगा.
    
पनामा पेपर्स से संबंधी दस्तावेजों के लीक मामले का सामना कर रहे शरीफ के खिलाफ पाकिस्तान के अंदर विपक्षी पार्टियां व्यापक जांच का दबाव बना रही हैं. लीक दस्तावेजों से उनके परिवार के सदस्यों की विदेशों में अघोषित संपत्ति और लंदन में कीमती संपत्ति का पता चलता है. इस घोटाले के बीच पाकिस्तान में कुछ नेताओं ने शरीफ से पद छोड़ने की मांग की है.
    
बहरहाल, शरीफ और उनके परिवार ने किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment