मोदी ने ट्रंप पर कहा : चुनावी बयानवाजी पर सरकार को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए

Last Updated 26 May 2016 04:54:42 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुनाव अभियान में होने वाली बयानवाजी पर किसी सरकार को प्रतिक्रिया नहीं देनी चाहिए.


मोदी ने दि वाल स्ट्रीट जर्नल को दिया एक साक्षात्कार (फाइल फोटो)

इसके साथ ही उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के उस विवादित प्रस्ताव पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जिसमें उन्होंने मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश करने पर रोक लगाने की बात की थी.

मोदी ने दि वाल स्ट्रीट जर्नल को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ''चुनाव में बहस के लिए कई मुद्दे होते हैं. किसी सरकार को उस पर प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त करनी चाहिए.''
    
मुस्लिमों के अमेरिका में प्रवेश पर अस्थायी प्रतिबंध लगाने के ट्रंप के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ''चुनावी बहस के तहत वहां कई बातें कहीं जाएंगी, कौन क्या खाया, कौन क्या पीया, मैं हर चीज पर किस प्रकार प्रतिक्रिया दे सकता हूं.''

ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सहित कई विश्व नेताओं ने ऐसे किसी प्रस्ताव पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्हें खतरनाक बताया है. समाचार पत्र के अनुसार मोदी ने इस सवाल पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment