पठानकोट हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर समेत 4 आतंकियों को ISI ने किया अंडरग्राउंड

Last Updated 25 May 2016 02:48:23 PM IST

पठानकोट हमले के मास्टर माइंड और आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चीफ आतंकी सरगना मसूद अजहर को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने अंडरग्राउंड कर दिया है.


(फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते मसूद अजहर, उसके भाई अब्दुल रऊफ, कासिफ जान और शहीद लतीफ को आईएसआई ने छुपाया है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक, अन्तरराष्ट्रीय दबाव में  आईएसआई ने मसूद अजहर के साथ तीन अन्य आतंकियों को निर्देश दिया है कि वह कुछ दिन अंडरग्राउंड रहें. यह भारतीय खुफिया एजेंसियों की नजर से बचाने के लिए की गई है.

बताया जा रहा है कि जैश चीफ को बहावलपुर में आईएसआई के सेफ हाऊस में रखा गया है, जो मौजगढ़ के किले के पास मौजूद है.

इससे पहले एनआईए ने पठानकोट के आरोपी जैश चीफ मसूद अजहर और उसके भाई रऊफ सहित दो अन्य हैंडलर के फिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करा चुकी है.

गौरतलब है कि चंद हफ्ते पहले पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के खिलाफ इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. इंटरपोल ने मसूद अजहर के भाई रऊफ और मुख्य हैंडलर काशिफ जॉन के खिलाफ भी नोटिस जारी किया है. मसूद अजहर पठानकोट एयरबेस में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड है और तब से फरार है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment