ओबामा की है भारतीय अमेरिकियों के बीच अच्छी लोकप्रियता

Last Updated 24 May 2016 05:16:26 PM IST

अमेरिका के किसी भी राष्ट्रपति के शासनकाल में भारतीय मूल के सबसे अधिक अमेरिकियों को नियुक्त करने की विशिष्ट पहचान रखने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की एशियाई अमेरिकियों के बीच सबसे अधिक लोकप्रियता है.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
     
सभी एशियाई अमेरिकी जातीय समुदायों के बीच ओबामा की सर्वाधिक लोकप्रियता (84 फीसदी) भारतीयों के मध्य है है जबकि चीनी मूल के अमेरिकियों के बीच उनकी लोकप्रियता सबसे कम 56 फीसदी है. 
      
यह बात उस समर्थन में भी झलकती है जो भारतीय मूल के अमेरिकी ओबामा की डेमोक्रेटिक पार्टी को देते हैं.
      
एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइसलैंड द्वारा कराए गए एक अध्ययन के मुताबिक भारतीय अमेरिकियों के बीच रिपब्लिकन पार्टी की अलोकप्रियता 58 फीसदी है जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी महज 19 फीसदी लोगों के बीच अलोकप्रिय है. 
      
सोमवार को जारी इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे कम नौ फीसदी भारतीय अमेरिकी ही ओबामा के पक्ष में नहीं जान पड़ते हैं जबकि इस समुदाय के 62 फीसदी लोग राष्ट्रपति पद के लिए संभावित रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के पक्ष में नहीं हैं.
      
वैसे राष्ट्रपति पद के लिए डेमोकेटिक पार्टी के दो उम्मीदवारों हिलेरी क्लिंटन और बर्नी सैंडर्स की भारतीय अमेरिकियों के बीच लोकप्रियता क्रमश: 63 और 64 फीसदी है.
      
एशियन अमेरिकन एंड पैसिफिक आइसलैंड किसी भी दल से संबद्ध नहीं है. 
 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment