जुलाई से पहले पार्टी कैबिनेट की घोषणा करेंगे ट्रंप

Last Updated 05 May 2016 11:13:11 AM IST

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह जुलाई में क्लीवलैंड सम्मेलन से पहले कैबिनेट की घोषणा कर देंगे.


रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

इंडियाना में जीत के साथ ही रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से प्रबल उम्मीदवार बने ट्रंप ने कहा हम क्लीवलैंड जाएं इससे पहले पार्टी कैबिनेट की घोषणा कर देने का विचार अच्छा है. हां मैं ऐसा कर सकता हूं और उम्मीद है कि लोग इसको सहर्ष भाव से स्वीकार करेंगे.      
     
इसके अलावा उन्होंने अमेरिकी कंपनियों को अपने कामकाज विदेशों में कराने पर गंभीर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी. ट्रंप ने अमेरिकी कंपनियों को अपनी पहली सबसे बड़ी चेतावनी में कहा कि यदि वे अपना काम जैसे-तैसे करना चाहते हैं तो इसका बहुत गंभीर अंजाम होगा.
     
उन्होंने कहा हम अविसनीय रूप से अन्य देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने जा रहे हैं, लेकिन उन्हें हमारे साथ निष्पक्ष ढंग से व्यवहार करना होगा.


हम किसी भी देश को अमेरिका का फायदा नहीं उठाने देंगे. मैं आपसे कहूंगा कि वे हमें अभी की तुलना में ज्यादा पसंद करेंगे. कई देशों से हमारे अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्हें भी हमारा सम्मान करना होगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment