नेपाल में राजनीतिक संकट, माओवादियों के नयी सरकार के प्रयास तेज किये

Last Updated 04 May 2016 05:15:05 PM IST

नेपाल के सत्तारूढ़ गठबंधन की मुख्य माओवादी पार्टी के नया सत्तारूढ़ गठबंधन बनाने के प्रयास से देश में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है.


नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली (फाइल फोटो)

यहां पर प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की सत्ता समाप्त होने की स्थिति आ गयी है.

64 वर्षीय ओली माओवादियों की मदद से पिछले वर्ष अक्टूबर में सत्ता में आये थे. उस समय उन्होंने नये संविधान को लेकर उत्पन्न असंतोष को दूर करने का वादा किया था किन्तु वह इसमें विफल रहे और उनके प्रति दक्षिणी नेपाल में नाराजगी बढ़ गयी. मधेशियों के आंदोलन ने इसे और बढ़ाया.

इस गठबंधन सरकार की मुख्य पार्टी एकीकृत कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल माओवादी के नेता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि हमारी पार्टी ने नया गठबंधन बनाने का फैसला किया है और राजनीतिक समस्या के हल के लिए दूसरी पार्टियों से सहयोग की अपील की है.

उन्होंने कहा कि मुख्य विपक्षी पार्टी नेपाल कांग्रेस ने ओली के स्थान पर माओवादी नेता प्रचंड का समर्थन करने का प्रस्ताव किया है.

नेपाली कांग्रेस के प्रकाश शरण महत ने कहा कि हमारी पार्टी ओली के विकल्प पर विचार कर रही है. उन्होंने कहा कि ओली समस्या को हल करने में विफल रहे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment