पेंटागन ने लगातार तीसरे साल मनाया वैशाखी का त्योहार

Last Updated 03 May 2016 09:44:08 PM IST

पेंटागन में लगातार तीसरे साल वैशाखी का वार्षिक त्योहार मनाया गया.


पेंटागन ने मनाया वैशाखी का त्योहार

  
यह इस बात का संकेत है कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय अपने कर्मियों को धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने को बहुत महत्व देता है.  
     
इस मौके पर पेंटागन चप्लैन केनेथ आर विलियम्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है क्योंकि अमेरिका का रक्षा मंत्रालय अपने कर्मियों को धर्म का पालन करने की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने को बहुत महत्व देता है.
     
अमेरिकी सशस्त्र बल में अपने धार्मिक प्रतिकों को बरकरार रखते हुए सेवा प्रदान करने का अवसर पाने वाले कुछ सिखों में से एक मेजर कमल कल्सी ने कहा, ‘‘हम यहां पेंटागन में वैशाखी मनाकर काफी गौरान्वित हैं. इस दिन केवल सिख समुदाय का जन्म ही नहीं हुआ बल्कि इसी दिन गुरू गोबिंद सिंह ने सिख सैनिक और योद्धा बनने का मार्ग भी दिखाया था.’’
     
कल्सी ने पेंटागन चप्लैन के कार्यालय का भी शुक्रिया अदा किया. कार्यालय ने वैशाखी का पर्व मनाने में काफी सहयोग दिया.
   
वैशाखी पंजाब में फसल कटाई के पर्व के तौर पर मनाया जाता है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment