हजारों प्रदर्शनकारी बगदाद के ग्रीन जोन में घुसे

Last Updated 30 Apr 2016 08:56:39 PM IST

इराक में सांसदों की ओर से नये कैबिनेट मंत्रियों पर मंजूरी की मुहर नहीं लगाने के बाद बगदाद के ‘ग्रीन जोन’ में हजारों प्रदर्शनकारी घुस आए और संसद में तोड़फोड़ की.


हजारों प्रदर्शनकारी बगदाद के ग्रीन जोन में घुसे


    
एएफपी के एक संवाददाता ने कहा कि शनिवार को हजारों प्रदर्शनकारी निषिद्ध क्षेत्र में घुस आए जहां देश के मुख्य सरकारी संस्थान स्थित हैं. उनमें से कुछ ने संसद भवन में तोड़फोड़ शुरू कर दी.
    
प्रदर्शनकारियों ने भवन के कई हिस्से में तोड़फोड़ की जबकि अन्य प्रदर्शनकारी ‘शांतिपूर्वक, शांतिपूर्वक’ चिल्ला रहे थे और नुकसान को रोकने का प्रयास कर रहे थे.
    
संसद में कोरम पूरा नहीं होने और नये मंत्रियों को मंजूरी नहीं मिलने के बाद ग्रीन जोन के बाहर प्रदर्शन शुरू हो गया.
    
मौलवी मुक्तादा अल सद्र के शिया शहर नजफ में एक संवाददाता सम्मेलन को खत्म करने के कुछ समय बाद प्रदर्शन शुरू हो गया जिस दौरान उन्होंने राजनीतिक गतिरोध की निंदा की लेकिन उन्होंने समर्थकों को ग्रीन जोन में प्रवेश करने का आदेश नहीं दिया.
    
एक प्रदर्शनकारी चिल्ला रहा था, ‘‘आप यहां नहीं रहने जा रहे हैं. ग्रीन जोन में यह आपका अंतिम दिन है.’’ ग्रीन जोन में संसद, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री का कार्यालय होने के साथ ही अमेरिकी और कई अन्य देशों के दूतावास हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment