नैरोबी में बाढ़ और इमारत गिरने से 14 की मौत

Last Updated 30 Apr 2016 05:13:22 PM IST

केन्या की राजधानी में मूसलाधार बारिश का कहर ऐसा बरपा कि एक इमारत गिर गयी और कम से कम 14 लोग मारे गये.


नैरोबी में बाढ़ और इमारत गिरने से 14 की मौत (फाइल फोटो)

इनमें से कम से कम सात लोग छह मंजिला इमारत के गिर जाने से उसके नीचे दबकर मारे गये. पुलिस ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि बचाव दलों ने जीवित लोगों की तलाश में मलबा हटाना शुरू कर दिया है.

केन्या रेडक्रॉस ने कहा कि शुक्रवार की रात को इमारत गिरने के करीब 10 घंटे बाद सुबह होते ही मलबे के नीचे से एक व्यक्ति को जीवित निकाल लिया गया. भयावह तूफान की रात के बाद आसमान थोड़ा साफ हुआ था.

नैरोबी के पुलिस प्रमुख जोफेथ कूमे ने कहा, ‘‘हमने कल रात इमारत गिर जाने के बाद सात लोगों को खो दिया है. 121 अन्य लोगों को बचा लिया गया है और अस्पताल ले जाया गया.’’

केन्या रेडक्रास ने पुलिस और अन्य बचाव सेवाओं के साथ मलबे की खाक छानना जारी रखा और बताया कि कुल 150 लोग इससे प्रभावित हुए हैं.

शनिवार को पास के घने बेस हुरमा में दो इमारतों को असुरक्षित घोषित किया गया और उनमें से लोगों को निकाला जा रहा है.

दूसरी घटनाओं में दो लोग राजधानी के औद्योगिक क्षेत्र में उस समय डूब गये जब उनके वाहन बाढ़ के पानी में बह गये. एक और व्यक्ति बाढ़ में मारा गया तथा चार लोग एक दीवार के गिर जाने से मारे गये.

नैरोबी के उप गवर्नर जोनाथन मुएके ने शनिवार सुबह गिरी हुई इमारत का मुआयना किया और कहा कि जांच से पता लगाया जाएगा कि दो साल पुरानी इमारत कैसे गिर गयी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment