वनुआतू में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी

Last Updated 29 Apr 2016 09:50:08 AM IST

दक्षिण प्रशांत स्थित वनुआतू द्वीप के तट पर शुक्रवार को सात तीव्रता का भूकंप आया और वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है.


फाइल फोटो

अमेरिकी भूगर्भ सव्रेक्षण (यूएसजीएस) ने बताया कि शुक्रवार को वनुआतू प्रशांत क्षेत्रीय देश में सात तीवता का भूकंप आया और वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है.

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग के मुताबिक रिक्टर पैमने पर भूकंप की तीव्रता 7.3 आकी गयी जबकि भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्द्र के मुताबिक रात एक बज कर तीन मिनट पर आये इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमने पर 7.0 थी.

भूकंप का केन्द्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में सांतो शहर के 95 किलोमीटर  दक्षिणपूर्व में था.
       
भूमंप से किसी तरह के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है और प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र से सुनामी  की चेतावनी जारी की गई है.
        
गौरतलब है कि वनुआतु ‘पैसफिक रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है और टेक्टोनिक प्लेटों के खिसकने के चलते यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. एनटीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘इस भूकंप के चलते वनुआतू के तटीय क्षेत्र में 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment