ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो लापता

Last Updated 14 Feb 2016 06:46:05 AM IST

बचावकर्ताओं ने ताइवान के सबसे पुराने शहर तैनान में शक्तिशाली भूकंप आने के बाद एक हफ्ते में मलबे से 115 शव निकाले हैं.


ताइवान में भूकंप के मलबे से 115 शव निकाले गए, दो लापता

इसके साथ अब एक 17 मंजिला रिहाइशी परिसर के ढहने के बाद से लापता दो लोगों का पता नहीं चला है.

अधिकारियों ने आज बताया कि वेइगुआन गोल्डन ड्रैगन परिसर के मलबे से दो को छोड़कर बाकी सभी लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

परिसर पिछले हफ्ते चंद्र नववर्ष की छुट्टी के दौरान आए 6.4 तीवता के भूकंप के कारण परिसर ढह गया था.

इमारत में मौजूद कुल 327 लोग बच गए.

ताइवान के गृह मंत्री के अनुसार बचावकर्मियों ने कल और आज सुबह काफी संख्या में शव बाहर निकाले. दो लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

अधिकारियों ने इमारत के डेवलपर और दो वास्तुकारों को लापरवाही के कारण मौत के संदेह में और दूसरे आरोपों को लेकर इस हफ्ते हिरासत में ले लिया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment