भारतीय मूल के अमेरिकी को केनेडी सेंटर का ट्रस्टी नामित करेंगे ओबामा

Last Updated 13 Feb 2016 08:55:52 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भारतीय मूल के अमेरिकी समाजसेवी रणवीर त्रेहन को वाशिंगटन स्थित प्रतिष्ठित जॉन एफ केनेडी सेंटर फॉर द परफार्मिंग आर्ट्स में एक प्रमुख प्रशासनिक पद पर नियुक्त करने वाले हैं.


अमेरिकी समाजसेवी रणवीर त्रेहन


    
यह जानकारी व्हाइट हाउस ने दी है.
     
रणवीर त्रेहन ने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड साइंस (बिट्स) पिलानी से इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) की डिग्री ली है. त्रेहन का केनेडी सेंटर के बोर्ड में जनरल ट्रस्टी नामित होना तय है.
     
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि त्रेहन उन छह व्यक्तियों में शामिल हैं जिन्हें विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए नामित किया जाना है.
     
ओबामा ने कहा, ‘‘इन लोगों के पास काफी गहरा अनुभव है और उनमें अपने महत्वपूर्ण भूमिकाओं के लिए काफी समर्पण है. मुझे इन लोगों के साथ काम करने का इंतजार है.’’
     
केनेडी सेंटर अमेरिका के व्यस्त कला स्थलों में से एक है क्योंकि यहां प्रतिवर्ष दो हजार संगीत, नृत्य और थिएटर कार्यक्रम आयोजित होते हैं.
     
त्रेहन 1964 में अमेरिका आये और ऐपटिस होल्डिंग्स और एसईटीए कापरेरेशन जैसी कंपनियों में टेक्नोक्रैट एवं उद्यमी के तौर पर कार्य करने के बाद हाल में समाजसेवी बन गए. वह त्रेहन फाउंडेशन के अध्यक्ष हैं.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment