पाकिस्तान में 97 आतंकवादी गिरफ्तार, जेल पर धावे की योजना विफल

Last Updated 12 Feb 2016 07:19:20 PM IST

पाकिस्तान ने अलकायदा और लश्कर ए झांगवी से जुड़े 97 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर जेल तोड़कर अमेरिकी पत्रकार डेनियल पर्ल के हत्यारे के छुड़ाने की योजना को विफल कर दिया है.


पाकिस्तान में 97 आतंकवादी गिरफ्तार (फाइल फोटो)

सेना से से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा बलों ने जिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है उनके विरुद्ध 2009 से 2015 के बीच पाकिस्तान के दो वायुसैनिक अड्डे , कराची के हवाई अड्डे तथा देश के कई अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमले का आरोप था.

सेना के प्रवक्ता लेफ्टीनेन्ट जनरल असीम बाजवा ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों में लश्कर ए झांगवी के नईम बोखारी , शब्बीर खां और अलकायदा के फारुक भट्टी शामिल हैं.

बाजवा ने कहा,‘हमारी जानकारी के अनुसार देश में सक्रिय सभी आतंकवादी गुट एक दूसरे के सहयोग से और अधिक हमलों की तैयारी कर रहे हैं. लश्कर ए झांगवी एक ऐसा आतंकवादी गुट है जिसकी विचारधारा इस्लामिक स्टेट से मिलती है.’

अधिकारी ने बताया कि जिन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से कई हमलावर जेल पर धावा करके डेनियल पर्ल के हत्यारे को छुडाना चाहते थे. डेनियल की हत्या 2002 में की गयी थी. वह वालस्ट्रीट जर्नल का संवाददाता था.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment