काठमांडो के पास भूकंप का हल्का झटका

Last Updated 11 Feb 2016 10:25:37 PM IST

मध्य नेपाल में 4.6 तीवता के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. पिछले साल अप्रैल में देश में आए भीषण भूकंप के कारण करीब 9,000 लोग मारे गए थे.


काठमांडो के पास भूकंप का हल्का झटका (फाइल फोटो)

नेपाल भूकंपविज्ञान केंद्र के अनुसार सिंधुपालचौक जिले में बुधवार की रात दस बजकर 22 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह जगह काठमांडो से पूर्व में 100 किलोमीटर दूर है.

भूकंप के कारण अब तक किसी तरह की क्षति की खबर नहीं है.

पिछले साल 25 अप्रैल को आए भीषण भूकंप के बाद से चार से अधिक तीवता के कुल 429 झटके आए हैं.

इससे पहले इसी जगह पर पांच फरवरी को 5.5 तीवता का एक और झटका महसूस किया गया था.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment