IS के खिलाफ सऊदी अरब अपनी सेना सीरिया भेजने के लिए तैयार

Last Updated 11 Feb 2016 05:30:31 AM IST

सऊदी अरब ने कहा कि वह अपने विशेष बलों को आंतकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई के लिए सीरिया भेजने के लिए प्रतिबद्ध है.


सऊदी अरब अपनी सेना सीरिया भेजने के लिए तैयार

सऊदी अरब के विदेश मंत्री आदिल अल जुबैर ने कल पाकारों से कहा कि सीरिया में आईएस के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना में शामिल होने के लिए देश में विशेषज्ञों से विस्तृत चर्चा की गयी है. हालांकि उन्होंने विशेष बलों की संख्या के बारे में बताने से इनकार किया.

श्री अल जुबैर ने अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन कैरी के साथ मुलाकात के बाद गत सोमवार को कहा था कि उनके बीच बातचीत सीरिया तथा यमन पर केंद्रित रहा.

उन्होंने कहा कि आईएस के खिलाफ अभियान में अमेरिकी गठबंधन सेना में सऊदी अरब अपनी विशेष बलों को भेजने पर सहमति जतायी है.

सऊदी अरब के रक्षा मंत्री के सलाहकार ने भी पिछले सप्ताह सीरिया में जमीनी लड़ाई में शामिल होने की सहमति जतायी थी लेकिन विशेष बलों को भेजने पर कोई चर्चा नहीं की थी.

इस पर अमेरिका के विदेश मांलय के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा था कि सऊदी अरब द्वारा सीरिया में जमीनी लड़ाई में शामिल होने के इस प्रस्ताव का हम स्वागत करते हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment