नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन

Last Updated 09 Feb 2016 09:50:13 AM IST

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री और नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील कोइराला का सोमवार देर रात निधन हो गया. वह 77 वर्ष के थे.


नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री सुशील कोइराला का निधन (फाइल फोटो)

कोइराला के निजी सचिव अतुल कोइराला ने बताया कि वह फेफड़े की बीमारी से पीड़ित थे. उनका रात 2 बजकर 50 मिनट पर निधन हो गया. उनके देहांत की खबर मिलते ही नेपाली कांग्रेस के कई नेता उनके पर आवास पहुंचे. कोइराला सोमवार को किसी भी औचारिक कार्यक्रम में शामिल होने की स्थिति में नहीं थे.

पार्टी के महासचिव प्रकाश मान सिंह ने कहा कि नेपाली कांग्रेस ने फिलहाल पार्टी की आम सभा की बैठक के पहले किसी भी चुनावी प्रक्रिया को स्थगित कर दी है.

कोइराला 10 फरवरी 2014 में प्रधानमंत्री बने थे. वह बांके संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित हुए थे और चितवन संसदीय क्षेत्र से वह दूसरी बार 19 नवम्बर 2013 में विजयी हुए थे. कोइराला विमान अपहरण मामले में शामिल होने के मामले में भारतीय जेल में तीन साल की सजा काट चुके हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कोइराला के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘नेपाली कांग्रेस ने अपना एक बड़ा नेता जिसने दशकों तक देश की सेवा की और भारत ने एक मूल्यवान दोस्त खो दिया. उनके निधन से गहरा दुख हुआ है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment