चीन-भारत ने संयुक्त आपदा राहत अभ्यास किया

Last Updated 08 Feb 2016 10:05:26 AM IST

चीन और भारत की सीमा पर तैनात सैनिकों ने संयुक्त आपदा राहत अभ्यास किया है.


फाइल फोटो

इस अभ्यास को इन दोनों एशियाई देशों के बीच दोस्ताना संबंधो के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि दोनों देश सीमा विवाद को सुलझाना चाहते हैं.      
       
चीन के रक्षा मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी एक बयान के अनुसार दोनों देशों की सेनाओं ने रविवार को यह अभ्यास किया. यह अभ्यास सीमा से लगे क्षेत्रों में शांति और स्थिरता कायम करने के वास्ते चीन-भारत सीमा सहयोग समझौते को लागू करने के लिए किया गया.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चीन के प्रधानमंत्री ली केकियांग मई में हुई एक बैठक में दोनों देशों की सेनाओं के बीच वाषिर्क यात्राएं शुरू करने, सीमा पर कमांडरों के बीच सहयोग बढाने और एक सैन्य हॉटलाइन का इस्तेमाल शुरू करने पर सहमत हुए थे.
        
चीन का दावा रहा है कि हिमालय के पूर्वी सेक्टर में 90 हजार वर्ग किलोमीटर से अधिक क्षेा में भारत का शासन रहा है. भारत का कहना है कि चीन ने पश्चिम में अकसाई चिन क्षेा में 38 हजार वर्ग किलोमीटर क्षेा में कब्जा किया हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment