सिंगापुर में दो शूटिंग क्लबों से 70 से अधिक बंदूकें जब्त की गयीं

Last Updated 07 Feb 2016 11:45:24 AM IST

शस्त्रागारों की ऑडिट में लाइसेंस देने में गंभीर अनियमितता की बात सामने आने के बाद सिंगापुर पुलिस ने दो शूटिंग क्लबों से 70 से अधिक बंदूकें जब्त कर ली.


दो शूटिंग क्लबों से 70 से अधिक बंदूकें जब्त की गयीं (फाइल फोटो)

ये जब्ती वर्ष 1862 में स्थापित सिंगापुर राइफल एसोसिएशन और 1950 के दशक में स्थापित सिंगापुर गन क्लब से की गयीं .

चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस लाइसेंसिंग एंड रेगुलेटरी डिपार्टमेंट ने मंगलवार को दो क्लबों की ऑडिट के दौरान अनियमितताएं पायीं.

पुलिस ने एक बयान में कल कहा कि 70 से अधिक वैसी बंदूकें पायी गयीं जिसके लाइसेंस धारक की या तो मौत हो गयी है या तो वह क्लब या सिंगापुर छोड़ चुका है और ऐसी बंदूकों के लिए आवश्यक दस्तावेज नहीं पाये गये.

स्पोर्ट सिंगापुर ने शूटिंग संगठनों में अनियमितताओं को देखते हुए राष्ट्रीय शूटिंग केंद्र को बंद करने का आदेश दिया है.

 स्पोर्ट सिंगापुर ने सिंगापुर शूटिंग एसोसिएशन से कहा है कि आम लोगों के इस्तेमाल के लिए खोले जाने से पहले वह स्थिति को ठीक करने के लिए कदम उठाये.

इस कारण सिंगापुर और जापान के बीच 14 फरवरी से प्रस्तावित शूटिंग प्रतियोगिता को रद्द कर दिया गया है.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment