तुर्की, रूस अपने साझे दुश्मन आईएस पर ध्यान केंद्रित करें: ओबामा

Last Updated 01 Dec 2015 05:47:39 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि रूस और तुर्की को इस्लामिक स्टेट जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए.


रिसेप तय्यिप एदरेगन के साथ बराक ओबामा


पेरिस में तुर्की के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने रूस और तुर्की से कहा कि उन्हें अपने राजनयिक विवाद से ऊपर उठकर इस्लामिक स्टेट (आईएस) जैसे जिहादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए.
    
राष्ट्रपति रिसेप तय्यिप एदरेगन के साथ मुलाकात के बाद ओबामा ने कहा, ‘‘हमने चर्चा की कि कैसे तुर्की और रूस तनाव को कम करने के लिए साथ मिलकर काम कर सकते हैं और इस मुद्दे का राजनयिक हल निकाल सकते हैं.’’
    
उन्होंने कहा कि हम सभी का एक साझा दुश्मन है और वह आईएस है. वह यह सुनिश्चित करना चाहते हूं कि वे सभी इसी (आईएस) पर ध्यान दें.





Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment