शरीफ ने भारत-पाक वार्ता के फिर शुरु होने की जतायी उम्मीद

Last Updated 01 Dec 2015 06:42:26 AM IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ पेरिस में आज हुयी मुलाकात के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने उम्मीद जतायी कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता जल्द फिर शुरु होगी.


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ.

श्री मोदी और श्री शरीफ की पेरिस में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात हुयी थी जिसके बाद से कयास लगाये जा रहे हैं कि दोनों देशों के बीच बातचीत को लेकर जारी गतिरोध खत्म हो सकता है.

जलवायु परिवर्तन सम्मेलन शुरु होने से पहले श्री मोदी और श्री शरीफ ने गर्मजोशी से हाथ मिलाया और दोनों ने फिर कुछ मिनट बातचीत की.

श्री शरीफ ने इस मुलाकात के बाद अपने पड़ोसी देश भारत के साथ द्विपक्षीय वार्ता को लेकर पेरिस में टीवी चैनलों से कहा, ‘‘हमें बहुत उम्मीदें हैं. खुदा चाहेगा तो.’’

यह पूछे जाने पर कि भारत सिर्फ आतंकवाद पर बातचीत करने पर जोर दे रहा था तो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

श्री शरीफ ने साथ ही कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री श्री मोदी का भी मानना है कि दोनों देशों को आपसी मुद्दों पर आगे बातचीत करनी चाहिये.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमने एक बेहतर वातावरण में अच्छी बातचीत की.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment