तुर्की मृत रूसी पायलट ओलेग पेस्कोव के शव को मास्को को सौंपेगा

Last Updated 29 Nov 2015 08:26:09 PM IST

तुर्की के प्रधानमंत्री अहमत दावतुगोगलु ने कहा कि पिछले हफ्ते निशाना बनाए गए रूस के एक विमान के मृत पायलट को एक रूसी प्रतिनिधि को सौंप दिया जाएगा.




ओलेग पेस्कोव

उसके शव को सीरिया से बरामद किया गया था.
   
ब्रसेल्स में यूरोपीय संघ नेताओं के साथ एक बैठक के लिए रवाना होने से पहले दावुतोगलु ने संवाददाताओं से इस्तांबुल में कहा, ‘‘वायु सीमा के उल्लंघन के दौरान अपनी जान गंवाने वाले पायलट को शनिवार रात सीमा पर (सीरिया की) बरामद कर लिया गया.’’
   
दावुतोगलु ने बताया कि एक रूसी अधिकारी एक तुर्की सैन्य अधिकारी के साथ शव को अपने कब्जे में लेने के लिए दक्षिणी हाते क्षेत्र जल्द ही जाएंगे.
   
तुर्की में रूसी दूतावास ने आरआईए नोवस्ती समाचार एजेंसी को बताया कि ओलेग पेस्कोव के शव को रूसी सैन्य अताशे की मौजूदगी में एक विमान से अंकारा ले जाएगा. वह रूस के राजदूत अताशे से मिलेंगे.
   
दूतावास के प्रवक्ता इगोर मितयाकोव के हवाले से बताया गया कि शव लौटाए जाने की तारीख और वक्त की पुष्टि की जानी बाकी है.
   
गौरतलब है कि मार गिराए गए विमान से पैराशूट से उतरते वक्त दो में एक पायलट की सीरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जबकि दूसरे पायलट को सुरक्षित पाया गया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment