बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री जिया भ्रष्टाचार के मामले में अदालत में पेश होंगी

Last Updated 29 Nov 2015 07:40:14 PM IST

कनाडा की एक कंपनी को गैस क्षेत्र का अनुबंध देने में रिश्वत लेने को लेकर बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्षी बीएनपी प्रमुख खालिदा जिया एक सुनवाई अदालत में उपस्थित होने वाली हैं.


खालिदा जिया

यह मामला जिया के प्रधानमंत्री पद पर रहने के दौरान का है.
   
जिया के वकील महबूबुद्दीन खाकोन ने बताया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक वह सोमवार दोपहर साढ़े ग्यारह बजे विशेष न्यायाधीश अदालत 9 में पेश होंगी.’’
   
इस साल जून में हाईकोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री की याचिका खारिज कर दी थी. उन्होंने कनाडा की कंपनी एनआईकेओ को एक गैस क्षेत्र का अनुबंध देने को लेकर उन लगे रिश्वत के आरोप को रद्द करने की मांग की थी.
   
यह मामला 2007 में सेना समर्थित अंतरिम सरकार के दौरान लगाया गया था. भ्रष्टाचार रोधी आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री और 10 अन्य पर कनाडाई कंपनी से अपारदर्शी सौदा कर करीब 1.78 अरब डॉलर का नुकसान कराने का आरोप लगाया गया था.
   
जिया दो अन्य मामलों में भी भ्रष्टाचार के मामलों का सामना कर रही हैं. इनमें उनके दिवंगत पति एवं बीएनपी के संस्थापक जिया उर रहमान के नाम वाली दो धमार्थ संस्थाएं शामिल हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment