फेसबुक के सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों को वैतनिक अवकाश का लाभ

Last Updated 28 Nov 2015 10:03:55 AM IST

फेसबुक ने मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की नीतियों को विस्तार देते हुये सभी पूर्णकालिक कर्मचारियों को भी इसका लाभ देने की घोषणा की है.


फाइल फोटो

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने मातृत्व एवं पितृत्व अवकाश की नीतियों को विस्तार देते हुये अब अमेरिका के बाहर देशों में कार्यरत पूर्णकालिक कर्मचारियों को भी इसका लाभ देने की घोषणा की है.
         
कंपनी के कार्मिक प्रमुख लॉरी मटलोफ गोलेर ने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिये यह घोषणा की. इससे पहले फेसबुक के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग ने घोषणा की थी कि वह दो माह का पितृत्व अवकाश लेंगे.

कंपनी वर्तमान में अमेरिका में कार्यरत अपने कर्मचारियों को चार माह का वैतनिक अवकाश देती है.
        
श्री गोलेर ने कहा कि नयी नीतियों के तहत अमेरिका और अन्य देशों में कार्यरत सभी महिला-पुरुष कर्मचारियों को अगले वर्ष एक जनवरी से चार माह का वैतनिक मातृत्व-पितृत्व अवकाश का लाभ दिया जायेगा. इसके अलावा पहले से दी जा रही मातृत्व अवकाश की सुविधा जारी रहेगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment