पाकिस्तानी रमजान के घर वापसी की उम्मीद जगी

Last Updated 27 Nov 2015 07:22:14 PM IST

रमजान की घर वापस जाने की उम्मीद एक बार फिर से जग गयी. वह काफी समय से अपनी मां के पास पाकिस्तान जाना चाहता है.


पाकिस्तानी रमजान के घर वापसी की उम्मीद जगी

रमजान से मिलने शुक्रवार को पाकिस्तान के अधिकारियों का एक दल भोपाल पहुंचा. इस मुलाकात के बाद यह तय होगा कि रमजान की पाकिस्तान में वापसी होगी या नहीं. इसके पहले उसकी मां ने भारत आने से मना कर दिया थाए जिससे रमजान की वापसी टल गई थी.

रमजान फिलहाल भोपाल में चाइल्ड लाइन संस्था में रह रहा है. चाइल्ड लाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि फॉरेन मिनिस्ट्री के अधिकारी भी भोपाल पहुंचे. बता दें कि चाइल्ड लाइन संस्था बच्चों के हितों के लिए काम करती है.

गौरतलब है कि पिछले दिनों रमजान की पाकिस्तान वापसी लगभग तय हो गई थी. उसे ले जाने उसकी मां भारत आ रही थी. लेकिन एन वक्त पर उसकी मां ने भारत के दूतावास को एक पत्र लिखा. उन्होंने लिखा था कि भारत में पाकिस्तान के लोगों के साथ गलत व्यवहार होता है. इसलिए वह नहीं आ रही है. इससे रमजान की पाकिस्तान वापसी की प्रक्रिया रुक गई थी.

गीता की हो चुकी है वापसी

ऐसे ही भारत की रहने वाली गीता का मामला था. वह 15 साल पहले भटकते हुए पाकिस्तान पहुंच गई थी. गीता की वापसी पिछले दिनों भारत हो चुकी है. गीता का डीएनए किसी परिवार से मैच नहीं करने की वजह से वह अभी इंदौर में रह रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment