चीन तिब्बती बौद्ध मठों में अधिकारियों को तैनात करेगा

Last Updated 26 Nov 2015 08:38:02 PM IST

चीन भिक्षुओं पर विदेशों से बढ़ते अलगाववादी प्रभाव से उन्हें बचाने के लिए उत्तर पश्चिम छिंघाई प्रांत के तिब्बती बौद्ध मठों में अधिकारियों को तैनात करेगा.


तिब्बती बौद्ध मठों में अधिकारी तैनात करेगा चीन (फाइल फोटो)

नये अधिकारी नांगकियान काउंटी की सरकार द्वारा भर्ती किए जा रहे हैं. इन्हें तिब्बती मठों में रखा जाएगा.

दलाई लामा का जन्म छिंघाई प्रांत में हुआ था जो तिब्बती पठार का हिस्सा है.

काउंटी सरकार द्वारा जारी एक घोषणा में कहा गया है कि यह स्थानीय सरकारों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों से 13 लोगों को चुनेगा, जिन्हें मठों में रखा जाएगा. काउंटी की 97 फीसदी आबादी जातीय रूप से तिब्बती है.
  
अधिकारियों ने सरकार संचालित ग्लोबल टाइम्स को बताया कि बौद्ध भिक्षुओं के कल्याण में सहायता देने के लिए और उन्हें अलगाववादी विचारों के नकारात्मक प्रभाव के बारे में शिक्षा देने के लिए यह प्रांत के कार्यक्रम का हिस्सा है.

नांगकियान काउंटी पार्टी कमेटी के प्रचार विभाग के निदेशक दोरजी ने बुधवार को बताया कि शिक्षा इस बात को सुनिश्चत कर सकता है कि भिक्षु और भिक्षुणी देश को तोड़ने और सामाजिक व्यवस्था में व्यवधान डालने की गितिविधियों में भाग नहीं लेंगे.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment