ISIS से तेल खरीदने को लेकर अमेरिका ने सीरिया पर लगाया प्रतिबंध

Last Updated 26 Nov 2015 05:23:37 AM IST

अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद सरकार के समर्थकों, एक मध्यस्थ सहित, पर प्रतिबंध लगाए हैं.


अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

इन लोगों ने कथित रूप से इस्लामिक स्टेट समूह से सरकार के लिए तेल खरीदा था.

प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए जारी किए गए एक बयान में, आतंकवाद और वित्तीय खुफिया विभाग के उपमंत्री एडम जुबिन ने कहा, ‘‘सीरियाई सरकार अपने ही लोगों के खिलाफ क्रूरता और हिंसा फैलाने के लिए जिम्मेदार है.’’

उसमें कहा गया है, ‘‘सीरिया के लोगों के साथ हिंसा जारी रखने में जो लोग भी असद को सक्षम बना रहे हैं, अमेरिका उनके वित्तीय स्रोतों को निशाना बनाना जारी रखेगा.’’

राजस्व विभाग ने असद सरकार का समर्थन करने पर चार लोगों और छह संगठनों के खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की है जिनमें ‘‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एण्ड द लेवांत (आईएसआईएल) से सीरिया सरकार के लिए तेल खरीदने में मध्यस्थ भी शामिल है.’’

आईएसआईएल आतंकवादी संगठन आईएस का ही दूसरा नाम है.

ये प्रतिबंध सीरियाई नागरिक जॉर्ज हसवानी और उनकी कंपनी एचईएससीओ इंजीनियरिंग एण्ड कंस्ट्रक्शन कंपनी पर लगे हैं.

इनके अलावा रसियन फाइनेंशियल एलायंस बैंक, प्राइमैक्स बिजनेस कंसलटेंट्स लिमिटेड आदि पर भी प्रतिबंध लगे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment