बांग्लादेश में संदिग्ध आईएसआईएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

Last Updated 25 Nov 2015 07:51:28 PM IST

कट्टरपंथी जमात ए इस्लामी के एक संदिग्ध कार्यकर्ता को खुद को इस्लामिक स्टेट का सदस्य बताते हुये नागरिक समाज के कई लोगों को इंटरनेट पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में गिरफ्तार किया गया है.


संदिग्ध आईएसआईएस कार्यकर्ता गिरफ्तार

  
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘इंटरनेट पर लोगों को जान से मारने की धमकी देने वाले एक व्यक्ति पर नजर रखने के बाद हमने मंगलवार रात उसे (ढाका के) तेजगांव इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उसका दावा है कि वह आईएस का कार्यकर्ता है लेकिन हमारा मानना है कि उसका जमात के साथ ताल्लुक है.’’
   
प्रवक्ता ने बताया कि संदिग्ध का वास्तविक नाम नाहिद हुसैन है और वह ब्रिटेन में जन्मे आईएसआईएस के आतंकवादी जिहादी जॉन के नाम पर अपना नाम रख कर खुद की पहचान जिहादी जॉन के रूप में देता था जिसका वास्तविक नाम मोहम्मद इमवाजी था.
   
उन्होंने बताया, ‘‘हमें लगता है कि यह नाहिद खुद को कभी-कभी आईएस और अनसरूल्लाह बंगा टीम का संचालक बताता है.’’
   
प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार को अपदस्थ करने की साजिश रचने के आरोपों में यहां की एक अदालत द्वारा आईएसआईएस के चार संदिग्धों को दोषी पाये जाने के एक दिन बाद यह घटना सामने आयी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment