मार गिराए गए लड़ाकू विमान का दूसरा पायलट सीरिया में है: रूस

Last Updated 25 Nov 2015 06:32:12 PM IST

रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि रूसी और सीरियाई विशेष बलों ने तुर्की की ओर से मार गिराए गए उसके लड़ाकू विमान के दूसरे पायलट को छोड़ दिया है और अब वह सीरिया में रूसी वायुसेना ठिकाने पर है.


मार गिराए गए लड़ाकू विमान का दूसरा पायलट सीरिया में

  
रक्षा मंत्री सर्जेई शोइगु ने बताया, ‘‘ऑपरेशन सफल रहा. दूसरे पायलट को हमारे ठिकाने पर लाया गया. वह जीवित और ठीक है.’’
   
शोइगु ने टीवी पर जारी टिप्पणी में कहा, ‘‘पूरी रात काम करने वाले और इस काम को तड़के तीन बजकर 40 मिनट तक खत्म करने वाले अपने लोगों का मैं शुक्रिया अदा करना चाहुंगा.’’
   
पुतिन ने कहा कि विमान के एक पायलट की मौत हो गई क्योंकि उसे जमीन पर से गोली मारी गई. उसे मरणोपरांत रूस का सर्वोच्च शौर्य पुरस्कार हीरो ऑफ रूस मेडल दिया जाएगा. 
   
शोइगु ने यह भी कहा कि रूस अपनी सर्वाधिक हाईटेक वायु रक्षा प्रणाली को सीरिया स्थित वायुसेना ठिकाने पर भेज रहा है ताकि उसे मजबूती मिल सके.
   
शोइगु के हवाले से रूसी समाचार एजेंसियों ने कहा है, ‘‘एस 400 विमान रोधी मिसाइल प्रणाली हमेइमीम वायुसेना ठिकाने में तैनात की जाएगी.’’
   
पुतिन ने विदेश मंत्रालय द्वारा रूसियों को तुर्की की यात्रा पर नहीं जाने के लिए दिए गए सुझाव का समर्थन किया.
   
पुतिन ने टीवी पर कहा, ‘‘हमारे विमान को नष्ट किए जाने और हमारे पायलट के मारे जाने जैसी दर्दनाक घटना के बाद यह एक आवश्यक कदम है.’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment