सीरिया के तुर्क बाहुल्य इलाके आये रूस के निशाने पर

Last Updated 25 Nov 2015 06:35:15 AM IST

रूस ने अपने लड़ाकू विमान को गिराये जाने के बाद सीरिया के तुर्क बाहुल्य इलाकों को निशाना बनाना शुरु कर दिया है.


तुर्की द्वारा रूस का लड़ाकू विमान मार गिराया (फाइल फोटो)

अमेरिका के एक अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि रूस आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के लड़ाकों के बजाय सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के विरोधियों को निशाना बना रहा है.

उल्लेखनीय है कि तुर्की ने रूस के एक युद्धक विमान को अपनी वायुसीमा के कथित उल्लंघन के कारण गिरा दिया था जिसमें रूस के दो पायलटों की मौत हो गयी थी.

रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने इस घटना पर रोष जताते हुए उचित प्रत्युत्तर देने की बात कही थी.

भूमध्य सागर में युद्धपोत तैनात करेगा रूस

रूस ने अपने एक लड़ाकू विमान को गिराये जाने के बाद सीरिया के पश्चिमी प्रांत लताकिया के पास भूमध्य सागर में एक युद्धपोत तैनात करने की घोषणा की है.

रूस की समाचार एजेंसी के अनुसार तुर्की द्वारा लड़ाकू विमान गिराये जाने के बाद क्षेा में बढ़े तनाव के मद्देनजर जल्दी ही युद्धपोत को तैनात किया जाएगा. उसने कहा कि रूस के रक्षा मंत्रालय य ने इस घटना के बाद तुर्की के साथ हर तरह के सैन्य सहयोग को निलंबित कर दिया है.

वहीं, रूस की सेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना में दो पायलटों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि एक पायलट की तत्काल मौत हो गयी थी जबकि दूसरे पायलट की मौत राहत एवं बचाव अभियान के दौरान हुई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment