कराची में भूस्खलन से 13 की मौत

Last Updated 13 Oct 2015 05:03:21 PM IST

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में एक झुग्गी बस्ती में अस्थायी घरों पर चट्टान गिर जाने के कारण सात बच्चों सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी.


कराची में भूस्खलन


   
गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके में यह हादसा मंगलवार सुबह उस समय हुआ जब एक विशाल चट्टान और मिट्टी एक पहाड़ी की तराई में स्थित तीन झुग्गियों पर गिर गयी. इस हादसे में सो रहे 13 लोगों की मौत हो गयी.
   
कराची के आयुक्त शोएब सिद्दकी ने बताया, ‘‘सात बच्चे और तीन महिलाओं सहित 13 लोग जिंदा दफन हो गये.’’
   
घटना के बाद वहां पहुंचे बचाव दल ने शवों को मलबे से बाहर निकाला.
   
ये पीड़ित पंजाब के बहावलपुर और रहीमयार खान जिले से ताल्लुक रखते थे. प्रशासन शवों को उनके पैतृक इलाके भेजने का इंतजाम कर रहा है.
   
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने घटना पर अफसोस व्यक्त किया है और अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की मदद करने को कहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment