अंकारा में बम विस्फोट, 30 मरे, 126 घायल

Last Updated 10 Oct 2015 05:13:54 PM IST

वामपंथियों और कुर्दिश समूहों के समर्थकों द्वारा आयोजित एक शांति रैली के लिए एकत्र हुए लोगों को संभवत: निशाना बनाकर तुर्की की राजधानी अंकारा में दो विस्फोट किए गए, जिनमें कम से कम 30 लोग मारे गए और 126 अन्य घायल हो गए.


अंकारा हिंसा

तुर्की के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.
    
मंत्रालय ने बताया कि प्रदर्शनकारी रैली के लिए एकत्र हो रहे थे, उसी समय विस्फोट हुए. मंत्रालय ने विस्फोटों की निंदा की है और कहा है कि विस्फोटों के जरिए ‘तुर्की के लोकतंत्र और शांति को निशाना बनाया गया.’
    
देश के सार्वजनिक क्षेत्र के कामगारों की ट्रेड यूनियन द्वारा आयोजित रैली के लिए जब लोग एकत्र हो रहे थे उसी समय अंकारा के रेलवे स्टेशन के निकट कुछ मिनटों के अंतराल पर विस्फोट हुए. कुर्दिश विद्रोहियों और तुर्की सुरक्षा बलों के बीच नए सिरे से छिड़ी हिंसा की समाप्ति का आह्वान करते हुए रैली का आयोजन किया गया था.
    
हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि देश में एक नवंबर को होने जा रहे चुनाव से पूर्व किए गए ये विस्फोट क्या आत्मघाती विस्फोट थे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment