पाक में मिले पोलियो के दो नये मामले

Last Updated 09 Oct 2015 08:44:38 PM IST

पंजाब प्रांत और कराची शहर में इस साल के पहले मामले के साथ पाकिस्तान में पोलियो के दो नये मामलों का पता चला है जिससे देश में कुल प्रभावितों की संख्या बढ़कर 38 हो गई है.


पाक में पोलियो

     
‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान’ के डॉक्टर राना सफदर ने कहा कि पंजाब में चकवाल जिले के चोआ सैदान शाह क्षेत्र में संक्रमण का पता चला जहां छह साल का लड़का पोलियो से ग्रस्त पाया गया.
     
उन्होंने कहा, ‘‘पोलियो की अन्य पीड़ित कराची के शफीक कालोनी की 18 महीने की लड़की है.’’
     
सफदर ने कहा कि दोनों पीड़ितों के पोलियो का टीका लग चुका था लेकिन फिर भी उन पर विषाणु का हमला हो गया. लड़के को पोलियो टीके की दस खुराक मिल चुकी थी जबकि लड़की को दो या तीन खुराक मिली थीं.
     
दुनिया में पाकिस्तान और अफगानिस्तान ही मात्र ऐसे दो देश हैं जो पोलियो विषाणु को खत्म करने में नाकाम रहे हैं जबकि नाइजीरिया में एक वर्ष में पोलियो का कोई मामला सामने नहीं आया है.
     
पोलियो उन्मूलन में असफलता की मुख्य वजह कुछ माता-पिता का टीके से इंकार और पोलियो कार्यकर्ताओं पर हमले हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment