विनाश का साधन है पुतिन की सीरियाई रणनीति: ओबामा

Last Updated 04 Oct 2015 05:16:32 PM IST

राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि सीरिया को लेकर रूस की रणनीति विनाश का साधन है, क्योंकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकियों और सीरिया के कद्दावर शासक बशर अल-असद के शासन का मुकाबला करने वाले उदारवादी धड़े के बीच फर्क करने में विफल रहे हैं.




अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा

इस सप्ताह के शुरू में पुतिन के साथ अपनी बैठक का हवाला देते हुए ओबामा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, उन्होंने पुतिन से कहा है कि यह सच है कि खतरनाक आतंकी समूह आईएस को खत्म करने में दोनों देश और पूरी दुनिया का समान हित शामिल है.

उन्होंने कहा, बहरहाल, पुतिन ने इस संबंध में जो भी बात कही उससे यह साफ है कि वह आईएस और असद को हटाने की इच्छा रखने वाले विरोधी उदारवादी सुन्नी के बीच फर्क नहीं करते हैं.

ओबामा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि रूसी सेना सीरिया के अंदर गैर इस्लामिक स्टेट को भी निशाना बना रही है. उन्होंने कहा, उनके दृष्टिकोण में सभी आतंकी हैं और यही विनाश का साधन है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment