फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Last Updated 04 Oct 2015 11:20:22 AM IST

कैलिफोर्निया की अदालत ने प्री-ट्राइल में जुकरबर्ग को दोषी माना है.एक प्रॉपर्टी डेवलपर ने फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया है.


फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग पर धोखाधड़ी का केस दर्ज (फाइल फोटो)

अब अगले हफ्ते मुकदमे की औपचारिक सुनवाई शुरू होगी.यह मामला जुकरबर्ग के बेडरूम की प्राइवेसी से जुड़ा है.

जुकरबर्ग ने कैलिफार्निया के पालो अल्टो में मिर्सिया वोस्केरिसयन से अपने घर के पीछे वाले घर और प्रॉपर्टी को खरीदने की 2012 में डील की थी. इस घर में जुकरबर्ग का बेडरूम दिखता है. प्राइवेसी की खातिर जुकरबर्ग ने पूरी प्रॉपर्टी खरीदने का फैसला किया.

मिर्सिया का दावा है कि उन्होंने जुकरबर्ग को 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया. बदले में जुकरबर्ग ने वादा किया कि सिलिकॉन वैली में अपने रेफ्रेंस के बूते बिजनेस बढ़ाने में मदद करेंगे. टॉप सीईओ और प्रोफेशनल्स से जान-पहचान करवाएंगे,लेकिन ऐसा हुआ नहीं.

यह डील 11 करोड़ रूपए की गई थी. बाद में मिर्सिया कोर्ट पहुंच गए. कैलिफोर्निया में गुरूवार को मामले का आखिरी प्री-ट्राइल हुआ. सैन जोस की स्टेट जज पैट्रिसिया लुकास ने इसमें जुकरबर्ग की केस खत्म करने की अर्जी खारिज कर दी.

साथ ही कहा कि वह फैसले से पहले जुकरबर्ग की दलीलें जरूर सुनेंगी. मामले में जुकरबर्ग के फाइनेंशियल सलाहकार दिवेश माकन धोखाधड़ी की साजिश रचने के आरोपी हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment