सीरिया में कार बम विस्फोटों में 26 लोगों की मौत

Last Updated 05 Sep 2015 02:35:40 PM IST

सीरिया के स्वीदा शहर में दोहरे कार बम विस्फोट में मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है.


सीरिया विस्फोट (फाइल)

मरने वालों में द्रूस संप्रदाय का एक धर्मगुरु भी शामिल है जिसे सीरिया के शासन की आलोचना के लिए जाना जाता था.
   
सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, ‘‘स्वीदा के बाहर कार बम हमलों में मरने वालों की संख्या 26 हो गई है. 50 अन्य लोग घायल हुए हैं.’’
   
रहमान ने पहले कहा था कि शेख वाहिद अल बालूस हमले में उस समय मारे गए जब वह शहर के बाहरी इलाके में वाहन में सवार थे.
   
बालूस अक्सर सीरियाई शासन और इस्लामवादियों दोनों के खिलाफ खुलकर बोलते थे.
   
दूसरा कार बम विस्फोट दाहर अल जाबाल में एक अस्पताल के नजदीक हुआ जहां घायलों को उपचार के लिए लाया गया था.
   
सीरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी सना ने पूर्व में कहा था कि आठ लोग मारे गए हैं और 22 अन्य घायल हुए हैं.
   
स्वीदा सीरिया के द्रूस अल्पसंख्यकों की बहुलता वाला क्षेत्र है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment