अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के खिलाफ छेड़ा गोपनीय ड्रोन अभियान

Last Updated 02 Sep 2015 02:45:35 PM IST

अमेरिका ने सीरिया में आईएसआईएस के खूंखार नेताओं को निशाना बनाने के लिए एक गोपनीय ड्रोन अभियान शुरू किया है.


आईएसआईएस के खिलाफ ड्रोन अभियान

वॉशिंगटन पोस्ट में एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि सीआईए और सीरिया में मौजूद विशेष अभियान बलों द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया यह अभियान आईएसआईएस के खिलाफ चल रहे व्यापक अमेरिकी सैन्य अभियान से अलग है.
   
खबर में अधिकारी का नाम नहीं दिया गया है.
   
अखबार में कहा गया है कि यह कार्यक्रम सीरिया में जारी युद्ध में सीआईए की बढ़ती भूमिका बताता है और एजेंसी के ‘काउंटर टेरेरिज्म सेंटर’ (सीटीसी) को उस उग्रवादी गुट के खिलाफ मुहिम में शामिल करता है जिसके खतरे को अधिकारी अलकायदा से भी भयावह मानते हैं.
   
खबर में कहा गया है कि सीआईए ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान सहित अन्य क्षेत्रों से ड्रोन विमानों और कर्मियों को वापस बुला लिया है जहां अमेरिकी सैनिकों की वापसी और अलकायदा के खिलाफ एजेंसी के ड्रोन अभियान की गति बिल्कुल धीमी हो जाने की वजह से संसाधनों की अधिक जरूरत नहीं है.
   
इसमें यह भी बताया गया है कि सीआईए केवल सीरिया के ऊपर ही ड्रोन उड़ा रही है, इराक के ऊपर नहीं. गौरतलब है कि इराक में भी इस्लामिक स्टेट की उल्लेखनीय मौजूदगी है.
   
आईएसआईएस के खूंखार नेता, उसके कर्ताधर्ता और आंतकी नेटवर्क बनाने के प्रयासों में लिप्त संदिग्ध इस अभियान का निशाना हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment