सऊदी अरब में तेल कंपनी के आवासीय परिसर में आग, 11 की मौत

Last Updated 30 Aug 2015 07:03:23 PM IST

सऊदी अरब में तेल कंपनी सऊदी अरमको के एक कर्मचारी आवासीय परिसर में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई जबकि 219 अन्य घायल हुए.


सऊदी अरब में आवासीय परिसर में आग

   
अधिकारियों ने ट्विटर पर कहा कि आग की शुरूआत पूर्वी शहर खोबार में एक टावर के भूमिगत तल से हुई.
    
उन्होंने कहा कि कई घायलों की ‘‘हालत गंभीर’’ है और हताहतों में ‘‘अलग-अलग देश के’’ लोग शामिल हैं.
    
असैन्य रक्षा वेबसाइट पर प्रकाशित तस्वीरों में एक इमारत की खिड़कियों से निकलता काला धुआं दिखाया गया.
    
अधिकारियों ने कहा कि पास के टावरों के लोगों को बाहर निकाला गया है और हेलीकाप्टरों ने दमकल अभियान में भाग लिया.
    
उन्होंने कहा कि घटना फिलहाल पूरी तरह से नियंत्रण में है और क्षेत्र को ठंडा करने का काम चल रहा है.
    
कच्चा तेल उत्पादन और निर्यात के मामले में विश्व की सबसे बड़ी तेल कंपनी ‘सऊदी अरमको’ ने एक बयान जारी कर आवासीय परिसर में आग लगने की घटना की पुष्टि की है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment