भारत के साथ पाथफाइंडर परियोजनाओं को पहचानने की पहल

Last Updated 28 Aug 2015 09:37:29 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले पेंटागन ने ऐसी ‘पाथफाइंडर’ परियोजनाओं को पहचानने के लिए अमेरिकी उद्योग जगत से जानकारी मांगी है जो भारत के साथ उच्च तकनीक वाले रक्षा उत्पादों के विशेष सह-विकास एवं सह-उत्पादन के अगले चरण का हिस्सा हो सकती हैं.


पेंटागन


   
इस साल जनवरी में ओबामा की ऐतिहासिक भारत यात्रा के दौरान भारत और अमेरिका ने महत्वाकांक्षी रक्षा व्यापार और प्रौद्योगिकी पहल (डीटीआईआई) के तहत छह परियोजनाओं की घोषणा की थी जिनमें अधिकारियों के मुताबिक भारत-अमेरिका रक्षा संबंध की प्रकृति के बदलाव की क्षमता है.
   
अमेरिकी उप रक्षा मंत्री और डीटीटीआई के अमेरिकी प्रमुख फेंक केंडल ने पिछले महीने अमेरिकी उद्योग जगत को पत्र लिखकर उनसे अगस्त के अंत तक महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव और विचार रखने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ‘‘ये पाथफाइंडर ऐसे संबंध की मधुर शुरूआत का प्रतिनिधित्व करते हैं जिनके हम आने वाले महीनों और सालों में बढ़ने तथा गहरा होने की उम्मीद करते हैं.’’
   
केंडल के पत्र की एक प्रति पीटीआई को भी उपलब्ध हुई है जिसमें उन्होंने अमेरिकी उद्योग जगत को आश्वासन दिया है कि ओबामा प्रशासन और खासतौर पर पेंटागन अमेरिका में सभी नौकरशाही संबंधी अवरोधों को दूर करेगा ताकि अगर भारत इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन की दिशा में काम करे तो तेजी से काम हो सके.
   
केंडल ने लिखा, ‘‘मैं उद्योग जगत के साझेदारों को ऐसे अवसरों को पहचानने के लिए प्रोत्साहित करता हूं जो भारत में विशेष सह-विकास और सह-उत्पादन की पेशकश करते हैं, व्यक्त की गयी भारतीय रचियों को पूरा करते हैं, जिसमें ‘मेक इन इंडिया’ शामिल है. जिसमें वैश्विक बाजार में बिक्री की क्षमता हों.’’
   
रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी के अनुरूप केंडल भारत के कई दौरे कर चुके हैं. उनकी योजना सितंबर की शुरूआत में इन सभी प्रस्तावों की समीक्षा करने की और सितंबर के अंतिम सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अपने भारतीय समकक्षों को इन्हें सौंपने की है.’’
   
मोदी प्रमुख रूप से न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें वार्षिक सत्र में भाग लेने अमेरिका आ रहे हैं और 27 सितंबर को सिलिकॉन वैली में भारतीय अमेरिकियों के बड़े समूह को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति बराक ओबाम और मोदी की न्यूयॉर्क में मुलाकात की भी संभावना है, लेकिन इस बारे में अधिकारियों ने कुछ भी नहीं कहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment