चीन में भूस्खलन से 12 की मौत

Last Updated 28 Aug 2015 03:52:56 PM IST

चीन में पिछले सप्ताह हुए एक भूस्खलन में लापता हुए 12 लोगों के शव शुक्रवार को दक्षिण-पश्चिम चीन के यूनान प्रांत में मलबे से बरामद किये जाने के बाद उनके मरने की पुष्टि हो गयी.


चीन में भूस्खलन

  
अधिकारियों ने बताया कि यह भूस्खलन 22 अगस्त को हुआ था जिसमें फुनिंग काउंटी के एक गांव में सड़क का एक हिस्सा जमींदोज हो गया था और तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी थी.
   
काउंटी के जन संपर्क कार्यालय के मुताबिक, अधिकारियों ने लापता 12 लोगों का पता लगाने के लिए भूस्खलन स्थल के नजदीक कई गांवों में घरों का दौरा किया.
   
सरकारी समाचार एजेन्सी शिन्हुआ ने प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया कि जिस समय यह आपदा हुई उस समय लोग सड़क से जा रहे थे. यह घटनास्थल काउंटी सीट से लगभग 32 किलोमीटर की दूरी पर है.
   
बचाव अभियान में 200 बचावकर्मियों, 11 खनन मशीनों और चार खोजी कुत्तों को लगाया गया था.
   
16 अगस्त को देश के उत्तर-पश्चिमी शानक्सी प्रांत में हुये एक बड़े भूस्खलन में कम से कम 64 व्यक्ति लापता हो गये थे जिन्हें चार दिनों तक तलाश करने के बाद नहीं मिलने पर मृत मान लिया गया था.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment