भारत से हेरोइन की तस्करी के मामले में अमेरिकी को 17 साल कारावास की सजा

Last Updated 28 Aug 2015 03:35:54 PM IST

एक अमेरिकी व्यक्ति को भारत से अमेरिका में हेरोइन की तस्करी करने के मामले में साढ़े 17 साल की कारावास की सजा दी गई है.


तस्करी के मामले में 17 साल की सजा

  
अमेरिकी अटॉर्नी बिल नेटल्स ने बताया कि दक्षिण कैरोलीना में कोलंबिया के एरिक शॉन ब्रेडले को साढ़े 17 साल कारावास की सजा दी गई है और रिहाई के आठ वर्ष बाद तक उस पर नजर रखी जाएगी.
   
ब्रेडले ने हेरोइन रखने और इसका वितरण करने, धनशोधन और बंदूक एवं गोला बारूद रखने के मामले में अपना अपराध स्वीकार किया है. इस बारे में अभी पता नहीं चला है कि कितनी मात्रा में हेरोइन की तस्करी की गई.
   
बेडले समेत 10 लोगों पर अप्रैल 2014 में तस्करी का आरोप लगाया गया था. जांच में पाया गया था कि कोलंबिया में कुछ लोग दक्षिण कैरोलीना के बाहर विभिन्न स्रोतों से हेरोइन प्राप्त करके उनका वितरण मिडलैंड्स में कर रहे हैं.
   
सबूतों ने संकेत दिया कि ब्रेडले और अन्य लोग 2011 और 2012 में भारत से अमेरिका हेरोइन लाने में शामिल थे.
    
जांच के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसी ने कोलंबिया से कई पैकेट बरामद किए थे जिनमें हेरोइन थी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment