संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने ओबामा की जलवायु परिवर्तन योजना का स्वागत किया

Last Updated 04 Aug 2015 08:00:09 PM IST

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कोयले पर आधारित बिजली संयंत्र से निकलने वाले ग्रीन हाउस गैसों से निपटने की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की योजना की तारीफ की.


संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा है कि वैश्विक जलवायु परिवर्तन संधि सुनिश्चित करने के लिए ऐसे \'\'दूरदर्शी नेतृत्व\'\' की आवश्यकता है.

बान के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने संवाददाताओं को बताया, \'\'यह योजना उत्सर्जन में कमी लाने की आवश्यकता और जलवायु परिवर्तन पर दूरदर्शी नेतृत्व का उदाहरण है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'महासचिव जलवायु परिवर्तन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के मजबूत, व्यक्तिगत नेतृत्व की सराहना करते हैं.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'उदाहरण के तौर पर राष्ट्रपति ओबामा के नेतृत्व से दिसंबर में पेरिस में होने वाले समझौते के लिए सभी देशों को एक साथ लाने और सार्वभौम, टिकाऊ एवं सार्थक समझौता सुनिश्चित हो सकता है.\'\'

इस महत्वकांक्षी योजना के तहत सभी राज्यों के लिए उनके बिजली संयंत्रों से होने वाले कार्बन प्रदूषण को कम करने के मकसद से लक्ष्य निर्धारित किया गया था. राज्यों को उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी योजना बनाने की इजाजत होगी और उन्हें 2016 तक अपनी योजनाओं के शुरूआती संस्करणों को पेश करना होगा.

इसका लक्ष्य अमेरिका के बिजली संयंत्रों से ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन में 15 सालों के अंदर करीब एक तिहाई की कमी लाना और पवन, सौर ऊर्जा तथा अन्य अक्षय स्त्रोतों पर जोर देना है.

बान ओबामा के साथ कई मुद्दों पर चर्चा के लिए आज वाशिंगटन जा रहे हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment