तुर्की में हवाई हमले में पीकेके के करीब 260 सदस्य मारे गये

Last Updated 01 Aug 2015 04:53:53 PM IST

तुर्की और उत्तरी इराक में एक सप्ताह तक चलाये गये अभियान में प्रतिबंधित कुर्दिस्तान वकर्स पार्टी (पीकेके) के करीब 260 सदस्य मारे गये जबकि सैकड़ों अन्य घायल हुए.


पीकेके के लड़ाके (फाइल)

  
समाचार एजेंसी अनातोलिया ने सूत्रों का जिक्र किये बगैर बताया कि घायलों में कुर्द समर्थक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचडीपी) के नेता सेलाहातीन देमिरतस के भाई नुरेतीन दमिरतस भी शामिल हैं.
   
देश में हमलों के बाद अंकारा ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के जिहादियों और कुर्दिस्तान वकर्स पार्टी के उग्रवादियों के खिलाफ ‘आतंक-विरोधी’ अभियान शुरू किया है. अब तक हालांकि बमबारी के केंद्र में कुर्द विद्रोही ही हैं. 
अनातोलिया ने कहा कि गुरुवार को सबसे अधिक हवाई हमले किये गये जब तुर्की के 80 विमानों ने एक साथ कार्रवाई कर पीकेके के 100 ठिकानों को निशाना बनाया.
   
अनातोलिया की रिपोर्ट में साथ ही कहा गया है कि हवाई हमलों के जारी रहने की संभावना है.
   
तुर्की सरकार ने मृतकों के आंकड़े को आधिकारिक तौर पर जाहिर करने से इंकार कर दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment