दक्षिणी कोरियाई नागरिक की जान बचाने पर भारतीय सम्मानित

Last Updated 31 Jul 2015 03:37:42 PM IST

सिंगापुर में एक ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ जाने वाले दक्षिण कोरियाई नागरिक की जान बचाने वाले 16 लोगों में शामिल एक 33 वर्षीय भारतीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सम्मानित किया गया.


आसिफ इकबाल (फाइल)


तमिलनाडु में कांचीपुरम के आसिफ इकबाल ने 23 जुलाई को ट्रक के नीचे आ गए 35 वर्षीय किम सियोंग मो की जान बचाने में मदद की थी.

आसिफ जब अपने कार्यालय हिफलक्स इनोवेशन सेंटर के पास दोपहर के खाना खाने के लिए बाहर आए हुए थे तभी इस दुर्घटना को देखा. उन्होंने ट्रक के नीचे से किम को बाहर निकाला.

सिंगापुर में भारतीय समुदाय पर आधारित साप्ताहिक ‘तबला’ को आसिफ ने बताया, ‘‘मैंने उसका कंधा पकड़ा जबकि अन्य लोगों ने उसे निकालने में मदद की.’’
    
आसिफ ने बताया कि उसने उसे होश में रखने की कोशिश की और उससे कहा, ‘‘चिंता की कोई बात नहीं, तुम सुरक्षित हाथ में हो.’’
    
सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स ने आसिफ को 16 अन्य भले लोगों के साथ पिछले सप्ताह सार्वजनिक साहस दिखाने के लिए सम्मानित किया.

उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री तेयो ची हीयान ने 90 सेकंड का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें 30 राहगीर किम को मुक्त कराने के लिए ट्रक उठा रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment