संयुक्त राष्ट्र महासचिव मौत की सजा के खिलाफ

Last Updated 31 Jul 2015 06:29:18 AM IST

मुंबई में 1993 के सिलसिलेवार बम धमाकों के दोषी याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने मौत की सजा के खिलाफ अपने रूख को दोहराया है.


संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून (फाइल फोटो)

मून के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने फांसी पर संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘जो हुआ है हमने उसका संज्ञान लिया है.

महासचिव का रूख मौत की सजा के खिलाफ है और इसमें यही रूख है.’’

मेमन को आज फांसी दी गई. आज ही उसका 53वां जन्मदिन भी था.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने अतीत में इस बात को कई बार कहा है कि ‘21वीं सदी में मौत की सजा के लिए कोई स्थान नहीं है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment