सिंगापुर ने भारतीय कारोबारी करण सिंह ठकराल को डेनमार्क का दूत नियुक्त किया

Last Updated 30 Jul 2015 05:08:26 PM IST

सिंगापुर ने भारतीय मूल के कारोबारी करण सिंह ठकराल को डेनमार्क के लिए देश का \'नॉन रेजिडेंट एंबेसडर\' नियुक्त किया.


करण सिंह ठकराल (फाइल फोटो)

करण सिंह ठकराल (81) श्रीलंका के लिए सिंगापुर के उच्चायुक्त के तौर पर सेवा दे चुके हैं. वह ठकराल ग्रुप ऑफ कंपनीज के कार्यकारी निदेशक भी हैं.

ठकराल दक्षिण एशिया कारोबारी समूह और सिंगापुर में \'बिजनेस इंडिया\' के अध्यक्ष हैं, साथ ही भारत में जिवो लिमिटेड के भी अध्यक्ष हैं.

सिंगापुर के विदेश मामलों के मंत्रालय ने बताया कि उन्होंने \'आसियान इंडिया बिजनेस काउंसिल\' के बोर्ड सदस्य के तौर पर भी सेवा दी है.

सिंगापुर ने उनके अलावा शमशेर जमान को जॉर्डन का नॉन रेजिडेंट एंबेसडर, चोंग सियाक चिंग को चिली का नॉन रेजिडेंट एंबेसडर और चार्ली मा ची केओंग को पापुआ न्यू गिनी का नॉन रेजिडेंट उच्चायुक्त नियुक्त किया है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment